about मानवा अधिकार/Human Rights for all exam./ssc/railway/state board examination
Click here for physics मानवा अधिकार (Human Rights)- किसी भी व्यक्ति को मानव होने के नाते एक अधिकार प्राप्त होता है जिसे हम मानवा अधिकार कहते है। इसके तहत किसी व्यक्ति को शरीरिक कष्ट नहीं दे सकते है। मानवा अधिकार के हनन को रोकने के लिए मानवा अधिकार आयोग बनाया गया। मानवा अधिकार आयोग एक गैर-संविधानिक आयोग है क्योकि इसकी चर्चा संविधान के किसी भी अनुच्छेद में नहीं है। मानवा अधिकार आयोग में कुल 8 सदस्य होते है। इसी 8 में से एक अध्यक्ष होता है जो 70 वर्ष की आयु पर रिटायर होता हैं। ➨ अध्यक्ष (S.C का जज या रिटायर जज) की संख्या - 1 ➨ H.C का वर्तमान या रिटायर जज की संख्या - 1 ➨ मानवा अधिकार संबंधित विशेष्यज्ञ की संख्या - 2 ➨ S.C के न्यायालय का रिटायर जज की संख्या - 1 ➨ SC/ST आयोग का अध्यक्ष की संख्या - 1 ➨ अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष की संख्या - 1 ➨ महिला आयोग की अध्यक्ष की संख्या - 1 By Prashant