Posts

Showing posts with the label about Constitution of India/भारत का संविधान/राज्यों का पुनर गठन

about Constitution of India/भारत का संविधान/राज्यों का पुनर गठन for 10th/12th/ssc/railway/defence and other exam./2022

Image
Polity ➤भारत का संविधान - ➞ सब के लिए बराबर नियम कानून को ही संविधान कहते हैं।  इसमें 22 भाग 395 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां  हैं।  ➞आजादी के बाद भारत में 552 राज्य थे जिसके अलग-अलग राजा थे। इन सभी राज्यों को भारत में मिलाने की ज़िमेदारी सरदार पटेल को दिया गया। इसमें 549 राज्यों को सरदार पटेल ने भारत में आसानी से मिला लिया किन्तु जूनागढ़ ,हैदराबाद  तथा जम्मू काश्मीर नहीं मिले।  जूनागढ़ को सरदार पटेल ने जनमत संग्राह की आधार पर भारत में मिला लिया।  हैदराबाद को पुलिस के वर्दी में की गई सैन्य अभियान (Operation Polo) के द्वारा भारत में मिला लिया गया।  जम्मू - काश्मीर को वहा के राजा हरिसिह के द्वारा विलयन पत्र पर हस्ताक्षर कर के भारत में मिला लिया गया।  ➞  552 राज्यों को भारत में मिला लिया कर 4 श्रेणी में बाटा गया - Group (A)- इसमें कुल 9 राज्य थे। इसमें उन्ही बड़े राज्यों को शामिल किया गया जिसमे ब्रिटिश गवर्नर जनरल सीधा शासन करते थे। इसमें पंजाब , U.P, बिहार , वेस्ट-बंगाल , उड़ीसा ,असम , M.P , बंबई , मद्रास।  Group (B)- इसमें देशी रियासतों को शामिल किया गया था। जहां भारत के ही राजा शासन करते थे।